डीएमएफटी फंड से पौधारोपण भी हो

By :  vijay
Update: 2025-02-25 15:20 GMT

पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने जिला कलेक्टर व नगर विकास न्यास अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नगर विकास न्यास द्वारा बैठक में भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के कार्य पर 5 करोड़ व 200 फीट रिंग रोड के सुदृढ़ीकरण के लिए 9 करोड़ की राशि डीएमएफटी फंड से खर्च करने का हाल ही में निर्णय लेते हुए इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। जाजू ने कहा कि डीएमएफटी फंड से अन्य कार्य के साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य भी प्राथमिकता से कराए जाने का प्रावधान है जिसकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। जाजू ने कहा कि डीएमएफटी फंड को नियमानुसार खर्च नहीं करने के मामले में उनकी याचिका नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में लंबित है। उल्लेखनीय है कि जाजू द्वारा 5 बार पत्र देकर स्मृति वन विस्तार में 20 हजार पौधे लगाने एवं रखरखाव व्यवस्था पुख्ता करने तथा कोठारी नदी के दोनों किनारों पर 2 लाख पौधे लगाने की न्यास अधिकारियों द्वारा घोषणा के बावजूद पौधे नहीं लगाए है। जाजू ने स्मृति वन में 20 हजार एवं कोठारी नदी के किनारों पर 2 लाख पौधे लगाने का सुझाव दिया।

Similar News