शरबती गाडोदिया बालिका विद्यालय में मनाया वार्षिक उत्सव

By :  vijay
Update: 2025-02-25 17:31 GMT


आकोला( रमेश चंद्र डाड ) शरबती गाड़ोदिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी में वार्षिक उत्सव और साइकिल वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। कोटड़ी प्रधान करण सिंह कानावत समारोह के मुख्य आतिथी एवम अध्यक्ष उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवाणिया, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, सरपंच आकोला शिव लाल जाट, धर्मी चन्द जीनगर, निर्मल लोढा, राघव आचार्य, राजेन्द्र हाड़ा आदि थे। प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार ने वर्ष पर्यन्त होने वाली शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि विद्यालय का गत वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने के साथ ही सारी बालिकाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई है और इस वर्ष भी यह परिणाम बरकरार रहेगा। उन्होंने मंचासीन कोटड़ी पंचायत समिति प्रधान करण सिंह, उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर से विद्यालय में मीटिग होॅल बनवाने और अधुरे सी.सी. ब्लोॅक के कार्य को पूर्ण करने का आग्रह किया। समारोह के मुख्य अतिथी पंचायत समिति प्रधान करण सिंह कानावत ने छात्राओं को बोर्ड परीक्षा परिणाम के बेहतरीन रहने पर शुभकामनाएं देते हुए आशा प्रकट की कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी इस विद्यालय का बोर्ड का परीक्षा परिणाम पूरे ब्लॉक में सर्वोच्च रहेगा। साथ ही उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया कि बालिकाएं शैक्षिक जगत में अपना नाम रोशन करते हुए राज्य स्तर पर बनने वाली मेरिट में अपना नाम दर्ज करवाये। उन्होंने अधुरे सी.सी. ब्लोॅक को पूर्ण करवाने और होॅल हेतु प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

उप जिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर ने डी एम टी फंड से हाॅल के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि माननीय जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा से विद्यालय में विज्ञान संकाय खुलवाने के लिये अनुशंषा की गयी है। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी अतिथियों, एस. डी. एम. सी. सदस्यों ने भुरी भुरी प्रशंसा की। प्रतिभाशाली बालिकाओं को पारितोषिक भी प्रदान किये गये। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा राज्य सरकार की महत्ती योजना के तहत बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। साईकिलें पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्राओं का विदाई समारोह भी संपन्न हुआ जिसमें सभी छात्राओं को मेडल देकर शुभकामनाएं दी गई। पूर्व प्रधान जमनालाल डीडवाना द्वारा विद्यालय बाउंड्री के बाहर अति शीघ्र छात्राओं के बैठने के लिए बेंच लगवाने के लिए आश्वासन दियाघ गया। मंच संचालन संजीव कुमार ने किया।

इस अवसर मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रधानाचार्य उदय लाल स्वर्णकार का भी सम्मान किया गया।

Similar News