हमीरगढ़ के शास्त्री नगर कॉलोनी में महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
हमीरगढ़ l कस्बे के शास्त्री नगर कॉलोनी स्थित श्री ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। बुधुवार को विधि-विधान से राम दरबार, पंचमुखी हनुमान और मां दुर्गा की प्रतिमाओं का फल, अनाज, फूल, मिष्ठान और वस्त्रों से वास कराया जाएगा lपंडितों द्वारा पूर्ण मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमाओं की स्थापना जाएगी l महाशिवरात्रि पर पांच दिवसीय ऋण मुक्तेश्वर महादेव एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ तहत चौथे दिन कलश यात्रा निकाली गई l समाजसेवी अमित कुमार मौर्य ने बताया कि करीब 201 महिलाओं द्वारा सर पर कलश लेकर के बालाजी मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो की रेलवे स्टेशन कवि नगर शास्त्री नगर बाईपास होते हुए नवनिर्मित शिव मंदिर पर पहुंची lकलश यात्रा पर डीजे ढोल नगाड़ों पर सभी श्रद्धालु नाचते गाते हुए ध्वज पताका हाथों में लेते हुए होते हुए अपने गंतव्य स्थान नवनिर्मित मंदिर पर पहुंची lशोभा यात्रा पर जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प वर्षा की गई l मंदिर का निर्माण कार्य में कॉलोनी के सभी निवासियों का सक्रिय योगदान रहा। यह आयोजन 26 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति और प्रसाद वितरण भंडारे के साथ संपन्न होगा।शोभा यात्रा में रामेश्वर लाल सुवालका ,कालू सिंह पवार, अंगूर गुर्जर ,विनोद टेलर ,मुकेश पारीक, दौलत सिंह ,गंगा सिंह ,राजू सुवालका, करण सिंह ,राजमल गुर्जर ,मनोज कुमार चौरसिया ,देवीलाल छिपा ,लोकेश मुंदड़ा ,विजय जोशी, सोनू चौरसिया, मुकेश कुमार कुमावत, गौतम कुमार बापना सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थे l