टील्स एजुकेशन में बालिकाओं और महिलाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश कोर्स

By :  vijay
Update: 2025-02-25 18:27 GMT

भीलवाड़ा | गांधीनगर स्थित टील्स एजुकेशन में राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चयनित 70 बालिकाओं एवं महिलाओं को स्पोकन इंग्लिश, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और कंप्यूटर शिक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इन सभी को आरएससीआईटी कोर्स भी निःशुल्क कराया जा रहा है, जो कि आरकेसीएल से मान्यता प्राप्त है और कई सरकारी नौकरियों में अनिवार्य प्रमाणपत्र के रूप में आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, कई बालिकाएँ अंग्रेजी भाषा का गहन अध्ययन भी कर रही हैं, जिसमें वे प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अंग्रेजी बोलना, लिखना और समझना सीख रही हैं। इस पूरी प्रक्रिया में वर्ड्सवर्थ लैब का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

संस्थान के निदेशक अभिषेक कांकरिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान सरकार द्वारा टील्स एजुकेशन का चयन किया गया है ताकि अधिक से अधिक बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। वहीं, संस्था की रेखा साहू ने बताया कि कंप्यूटर और अंग्रेजी का ज्ञान आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बालिकाओं और महिलाओं को

Similar News