अग्रवाल भवन भागवत कथा में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने की शिरकत

By :  vijay
Update: 2025-03-09 09:32 GMT
अग्रवाल भवन भागवत कथा में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने की शिरकत
  • whatsapp icon


भीलवाड़ा । विजय सिंह पथिक नगर स्थित अग्रवाल भवन में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन स्वामी जगदीश पूरी ने कहा कि भक्त प्रह्लाद और ध्रुव को अपने जीवन में कठिन परीक्षाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने भगवान का नाम कभी नहीं छोड़ा। ईश्वर प्राप्ति में आयु कोई बाधा नहीं है, जिसका प्रमाण है कि बाल भक्त ध्रुव को अल्पायु में ही भगवान के दर्शन प्राप्त हुए।

अग्रवाल समाज सेवा प्रन्यास, अग्रवाल महिला मंडल उत्तरी क्षेत्र, अग्रवाल युवा मंच के संयुक्त तत्त्वावधान में चल रही कथा में स्वामी ज़ी ने कहा कि परमात्मा प्राप्ति के दो मार्ग बताए - सद्मार्ग, जिसे भक्त प्रह्लाद ने अपनाया और असद मार्ग, जिससे हिरण्यकश्यप को मोक्ष मिला। उन्होंने श्रोताओं को समझाया कि जीवन की वास्तविकता को समझते हुए हर पल सत्कर्म और भगवान का भजन करना चाहिए।

आयोजन समिति के अनूप बाग़ड़ोदिया ने बताया कि कथा में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर भगवान श्रीकृष्ण का संकीर्तन किया। रात्रि में फाग महोत्सव में भक्त झूम उठे। आयोजन समिति के पंकज लोहिया ने बताया कि कथा 12 मार्च तक रोज दोपहर 1 से शाम 5.15 बजे तक चलेगी। 10 मार्च को कृष्ण जन्मोत्सव की विशेष झांकी सजाई जाएगी। कथा में सोमवार को समुद्र मंथन, वामन अवतार, गंगा-वतरण, रामजन्म, कृष्णजन्म, नंदोत्सव, मंगलवार को भगवान की बाल लीलाए, गिरिराज पूजन, रासलीला, कंसोद्धार, जरासंध उद्धार, रूक्मिणी मंगल, बुधवार को सुदामा चरित्र, उद्धव गीता, परीक्षित मुक्ति, महाआरती होगी।

कथा में आए अतिथियों ने की आरती

कथा में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, सांसद दामोदर अग्रवाल, मांडलगढ विधायक गोपाल खंडेलवाल, मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, शहर विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विश्व हिन्दू परिषद के सदस्य सहित कई गणमान्य जनों ने ने स्वामी का आशीर्वाद लेने के साथ ही आरती की। अतिथियों का युवा मंच के हर्षिल नागोरी, ललित अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, महिला मंडल की ऋतु नागोरी, कल्पना अग्रवाल, पारो सराफ, मधु गोयनका आदि ने स्वागत किया।

Similar News