दो बच्चों की मां ने पीहर में फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर कोतवाली इलाके में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला, दो बच्चों की मां थी और अभी पीहर आई हुई थी।
कोतवाली थाने के एएसआई कमलेश कुमार ने बताया कि चित्त्तौडग़ढ़ जिले के उंडवा गांव निवासी पूजा 30 पत्नी अर्जुन गेंगट इन दिनों यहां अपने पीहर हरीजन बस्ती आई हुई थी। पूजा ने सोमवार को फांसी लगा ली। परिजनों को जब पता चला तो वे पूजा को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव, मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। शव का अभी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस ने बताया कि पूजा ने किन कारणों के चलते खुदकुशी की, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका। पूजा की शादी को दस साल हो चुके हैं और वह दो बच्चों की मां बताई गई है। परिजनों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।
बता दें कि एक दिन पहले ही मंडपिया में एक माह पूर्व विवाह के बंधन में बंधी विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।