नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया, अवैध निर्माण को किया सीज
By : vijay
Update: 2025-07-14 14:38 GMT

भीलवाड़ा नगर निगम द्वारा शहर में हो रहे अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही की गई है । आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि निगम को सूचना प्राप्त हुई की सोफिया स्कूल के पास निगम की जमीन पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही करते हुए मौके से अवैध कब्जा हटाया जाकर नगर निगम का बोर्ड लगाया गया। सीताराम जी की बावड़ी रोड पर नगर निगम के बिना स्वीकृति के व्यावसायिक दुकानों का निर्माण किया जा रहा था नगर निगम द्वारा नोटिस जारी करने के उपरांत भी अवैध निर्माण नहीं रोकने पर निगम द्वारा उक्त भवन को सीज कर दिया गया है।