घोडास सहित प्रदेश के 34 स्कूल प्राइमरी से अपर प्राइमरी में तब्दील

भीलवाड़ा हलचल ,शिक्षा विभाग ने भीलवाड़ा जिले के एक मात्र घोडास स्कूल के साथ ही प्रदेश में 44 नए प्राइमरी स्कूल खोलने के बाद अब पहले से चल रहे 34 प्राइमरी स्कूल को अपर प्राइमरी में प्रमोट कर दिया है। इसी सत्र से इन स्कूल क्लास छह में एडमिशन शुरू हो जाएगा। अगर बच्चों की संख्या ज्यादा होगी तो कक्षा सात और आठ भी इसी सेशन में शुरू हो जाएंगे। इन स्कूलों को तीन टीचर के पद दिए गए हैं, जिसमें दो ग्रेड थर्ड के पद होंगे, जबकि एक सीनियर टीचर का पद होगा। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

प्राइमरी स्कूल में जिन स्टूडेंट्स ने पांचवीं पास कर ली है, उन्हें अब छठी क्लास में सीधे एडमिशन इसी स्कूल में मिल जाएगा। स्कूल में पढ़ाने के लिए टीचर्स के लिए नए पद स्वीकृत नहीं किए गए हैं, जबकि पहले से रिजर्व पदों का ही आवंटन किया जाएगा। इससे सरकार पर प्रमोट हुए स्कूल का अतिरिक्त भार नहीं आएगा। विभाग ने साफ आदेश दिया है कि इन विद्यालयों में नए कमरों की जरूरत होने पर समग्र शिक्षा अभियान, नाबार्ड या फिर एमएलए-एमपी के कोटे से करवाया जाएगा।