रिश्तेदारों के दो गुटों में झगड़ा, मारपीट, तोडफ़ोड़

By :  prem kumar
Update: 2025-03-31 14:44 GMT
रिश्तेदारों के दो गुटों में झगड़ा, मारपीट, तोडफ़ोड़
  • whatsapp icon

 हमीरगढ़ (अनिल डांगी) । बिलिया कलां में सोमवार को रिश्तेदारों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। इस दौरान एक मकान व गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की बात सामने आई है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक की पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने बीलियाकलां आकर मकान पर हमला कर दिया। इस दौरान गाड़ी में तोडफ़ोड़ की गई व मकान पर भी पत्थर फैंके गये। इस झगड़े में कुछ लोगों के चोटें भी आई। सूचना पर दीवान विकास कुमार मौके पर पहुंचे। हमीरगढ़ पुलिस का कहना है कि फिल्हाल कोई रिपोर्ट पीडि़त पक्ष ने नहीं दी। दोनों पक्ष थाने पर पहुंच गये।  

Similar News