भीलवाड़ा बीएचएन। ब्यावर के नजदीक घटित सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति ने शहर के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुार, ब्यावर के केसरपुरा क्षेत्र में 16 अप्रैल को बाइक व ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में मेफलियास निवासी बन्न्नाराम 52 पुत्र उदाराम गुर्जर घायल हो गया था, जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।