गेंदलिया पंचायत मुख्यालय पर विकास कार्यो का लोकार्पण

Update: 2026-01-11 15:00 GMT

गेंदलिया । -गेंदलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय रविवार को तीन करोड़ो रूपये के लागत से निर्माण विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया । सरपंच काली देवी खटीक ने बताया कि गेंदलिया पंचायत दुवारा रेण, गेंदलिया, भाकलिया, रेणवास सहित गांवो में जीएलआर पानी की टँकीया, सीसी सड़के, सामुदायिक भवन, कबूतर खाना, नरेगा के तहत सीसी सड़के व गेंदलिया-भाकलिया डामर का सड़क सहित तीन करोड़ रुपये की लागत विकास कार्य करवाये गए जिसका लोकार्पण रविवार को जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक गोपाल खण्डेलवाल, जिला उप प्रमुखशंकर गुर्जर, प्रधान कोटड़ी करण सिंह बेलवा के करकमलों तीन दुवारा एक साथ उदघाटन किया गया । कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने कहा कि चोर पुरष्कारो को मत लाना नही तो आप तक पुरष्कारी नही आएगी ।जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का सहयोग करे जिससे क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी । विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विनास की पार्टी है और विकास की पार्टी भारतीय जनता पार्टी है भारतीय जनता पार्टी सबकी पार्टी है लोकार्पण समारोह के अवसर पर सीआर ललिता कंवर राणावत, गेंदलिया सरपंच काली देवी खटीक ,सीआर दिलीप सिंह, मण्डल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत ,शोभालाल जाट समाजिक कार्यकर्ता संजय खटीक,महेंद्र रेबारी ,सागर सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे मंच संचालन भंवर सिंह राणावत ने किया ओर अंत मे सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया ।

Similar News