भीलवाड़ा। पुर थाना क्षेत्र में चोरी, हाईवे लूट और डकैती की घटनाओं का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करने वाले पुर थाना के कांस्टेबल जितेंद्र सिंह चुंडावत को पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव द्वारा शुक्रवार को सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कांस्टेबल जितेंद्र सिंह द्वारा की गई सतर्कता, मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सक्रिय भूमिका से कई गंभीर अपराधों का खुलासा संभव हो सका, जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को मजबूती मिली है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कांस्टेबल जितेंद्र सिंह चुंडावत को उनके सराहनीय कार्यों के लिए 17 अप्रैल 2022 को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा द्वारा उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जा चुका है।
पुलिस विभाग ने उम्मीद जताई कि इस तरह के सम्मान से अन्य पुलिसकर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे कर्तव्य निर्वहन में और अधिक उत्साह के साथ कार्य करेंगे।