आमजन के जीवन को नई दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है सहकार: सुभाष चेचानी

Update: 2026-01-11 14:30 GMT

भीलवाड़ा। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में सहकार भारती का 47वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सहकार भारती के संस्थापक स्व. लक्ष्मण राव एवं भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के पश्चात संगठन मंत्र सहकारिता गीत का सामूहिक गायन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश सोमानी, दुर्गा लाल सोनी,  विजया सुराणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चेचानी ने की। इस दौरान सहकारिता से आर्थिक स्वावलंबन पर परिचर्चा हुई। सहकार भारती अध्यक्ष सुभाष चेचानी ने बताया कि कार्यक्रम में कैलाश सोमानी भाई साहब ने आरोग्य एवं सहकार पर उद्बोधन दिया। संस्कार सेवा प्रकल्प के तहत 250 बच्चों को भोजन करवाया गया एवं खेलकूद करवाया गया एवं 2 लाख का चैक सेवा भारती को दिया गया। सहकार ऐसा विषय है जो आमजन के जीवन को नई दिशा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। चेचानी ने बताया कि सहकारी क्षेत्र के मित्र तत्व चिंतक और मार्गदर्शन की भूमिका में संपर्क सेवा व समर्पण रूपी तीनों सूत्रों को ध्यान में रखकर कार्य प्रारंभ किया। बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्दार का मूल मंत्र जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सहकार भारती की स्थापना 11 जनवरी 1979 को मुंबई में पंजीयन हुआ। सहकार भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा एक अखिल भारतीय संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत शुद्ध और जनकल्याणकारी बनाना है ताकि यह समाज के कमजोर वर्गों जैसे छोटे किसानों और बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर सके और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद कर सके यह किसी चुनाव लड़ने या राजनीतिक लाभ के लिए नहीं बल्कि सहकारिता की भावना और सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए काम करता है जिसमें प्रशिक्षण जागरूकता और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर जोर दिया जाता है। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री सुनील सोमानी, नगर अध्यक्ष नगर अध्यक्ष संजय पांडे, संगठन प्रमुख मुकुट बसेर, पुनीत, एस एन लाठी, जिला उपाध्यक्ष भेरुलाल बाल्दी, कमलेश सेठी, लीला चेचानी, जमुना सोनी, गोपाल जीनगर उपस्थित रहे। मंच संचालन रामनरेश विजयवर्गीय द्वारा किया गया।

Similar News