विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

By :  prem kumar
Update: 2025-04-22 14:45 GMT
विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में  प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा BHN भीलवाड़ा राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल व क्षेत्रीय कार्यालय जिला प्रशासन एवं जिला पर्यावरण समिति, के द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को संगम यूनिवर्सिटी में किया गया। जिसमें डीन प्रीति मेहता मय स्टाफ़ एवं राज्य प्रदूषण मंडल के अधिकारी गण श्वेता दाधीच एवं शिल्पा बाहेती उपस्थित रहे। इस क्रम में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया ।मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया जाएगा। मंडल के अधीक्षक वैज्ञानिक अधिकारी महेश कुमार सिंह के अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने उत्साह से बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं यह अवगत कराया कि आमजन की जागरूकता के लिए मिशन लाइफ की थीम पर आधारित बैनर का प्रदर्शन शहर के प्रमुख चौराहे बस स्टैंड, सर्किट हाउस, जिला कलेक्ट्रेट इतिहास पर किया गया है।विश्व पृथ्वी दिवस के कार्यक्रमों की कड़ी में पर्यावरण जागरूकता कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26 अप्रैल को स्विफ्ट कॉलेज के सौजन्य से किया जा रहा है।

Similar News