संगम इंडिया के दबाव में प्रसारण निगम द्वारा बिलिया कलां के काश्तकारों को एक बार पुनः गुमराह किया
By : राजकुमार माली
Update: 2025-04-22 19:14 GMT

हमीरगढ़ (अनिल डांगी) ग्रोथ सेंटर के 132 के वी जी एस एस में प्रसारण निगम द्वारा मीटिंग रखी गई जिस में बिलिया कलां के सभी किसान जो संगम इंडिया की 132 के वि लाईन मे ग्रसित हे उन काश्तकारों को बुलाया गया और उन पर अनुचित दबाव बना कर मुआवजे की राशि देने का प्रयास किया गया जिस में संगम इंडिया के नाम से चैक बने हे जिस में मुआवजे के नाम पर मात्र 788,2500,4000 राशि के चैक बने हुए हे जिस को लेने के लिए मीटिंग बुलाई गई सभी काश्तकारों का कहना हे कि हमें किसी भी प्रकार का मुआवजा नहीं चाहिए और हमारी मांग हे जल्द से जल्द लगे हुए खंभों (टॉवर)को खुलवाया जाए इस में सभी बिलिया कलां के काश्तकार रहे मौजूद