विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पांच हजार पुस्तकें वि‍तरीत

Update: 2025-04-23 08:17 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा की तरफ से बुधवार 23 अप्रेल को विभिन्न सरकारी विद्यालयों में विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर पांच हजार पुस्तकों की भेंट व वितरण कार्यक्रम सम्पादित हुआ । युग निर्माण योजना गायत्री तपोभूमि मथुरा द्वारा प्रकाशित एवं पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य गायत्री ट्रस्ट द्वारा लिखित पुस्तक " सफलता के सात सूत्र - साधन " एवं अन्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

स्वर्गीय रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के निदेशक अनिल सोडाणी ने बताया कि संस्थान की मुख्य निर्देशिका गीता देवी सोडाणी की प्रेरणा से यह वितरण कार्य सम्पन्न हुआ है । अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि " अच्छी पुस्तकें जिनकी दोस्त होती है उन्हें जीवन में और किसी साथी के साथ की आवश्यकता ही नहीं होती है ।

Similar News