सेवा आश्रम विशेष विद्यालय के वार्षिकोत्सव को लेकर कमेटियां गठित

Update: 2025-04-23 10:59 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान की ओर से संचालित सेवा आश्रम बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं विशेष विद्यालय के 27 अप्रेल को शाम 6.15 बजे पुर रोड स्थित होटल डिलक्स में होने प्रथम वार्षिक उत्सव 'आरंभ' उम्मीदों का आगाज की सफलता को लेकर विभिन्न कमेटीयों का गठन किया गया है।

संस्थान की अध्यक्ष मधु काबरा व सचिव, गिरीश अग्रवाल ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन विभा जैन, उपरणा व्यवस्था रजनीकांत आचार्य, बैठक व्यवस्था ओमप्रकाश जागेटिया, सुधा जैन, भोजन व्यवस्था व वितरण ओम काबरा, ओम कोगटा, प्रस्तुति आशा काबरा, निहारिका तोषनीवाल, प्रेमा ओझा, बच्चों की बैठक व्यवस्था, ड्रेस चेंज, प्रस्तुति तैयारी वालंटियर टीम करेगी। मोमेंटो व उपरणा आदान प्रदान वालंटियर टीम एवं विद्यालय के बच्चे करेंगे।

वार्षिक प्रतिवेदन एवं विमोचन टेंट, साउंड, एलईडी, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी गिरीश अग्रवाल, एलईडी डिस्प्ले रघुवीर सिंह, विनीता चौधरी, स्वागत, तिलक रजनीकांत आचार्य, वालंटियर टीम, विद्यालय के बच्चे करेंगे। चालन हंसा व्यास, मोमेंटों वितरण रजनीकांत आचार्य, अतिथि, भामाशाह एवं अभिभावकों का स्वागत मधु काबरा एवं गिरीश अग्रवाल करेंगे।

गौरतलब है कि 'भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। सेवा आश्रम बौद्धिक दिव्यांग पुनर्वास गृह एवं विशेष विद्यालय इन बच्चों को स्नेहपूर्ण वातावरण में शिक्षा, प्रशिक्षण और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करता है, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। संस्थान इस प्रथम वार्षिक उत्सव के माध्यम से न केवल अपने कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना चाहता है, बल्कि समाज को बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की क्षमताओं और उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक करना चाहता है। आरंभ... उम्मीदों का आगाज़' निश्चित रूप से एक यादगार शाम होगी, जो न केवल मनोरंजन से भरपूर होगी बल्कि समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश भी देगी। 

Similar News