भारत विकास परिषद, स्वामी विवेकानंद शाखा, भीलवाड़ा द्वारा प्रथम साधारण सभा बैठक का आयोजन

Update: 2025-04-23 11:00 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद, स्वामी विवेकानंद शाखा, भीलवाड़ा द्वारा वर्ष 2025-26 की प्रथम साधारण सभा बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक रविवार, 27 अप्रैल 2025 को प्रातः 10:10 बजे भारत विकास परिषद भवन, शास्त्री नगर, भीलवाड़ा में आयोजित की जाएगी। सदस्यों से प्रातः 10:00 बजे से 10:10 बजे तक पहुंचने का अनुरोध किया गया है। शाखा के अध्यक्ष गिरीश अग्रवाल एवं सचिव के जी सोनी ने बताया कि

बैठक के मुख्य बिंदु सचिव द्वारा अप्रैल माह में आयोजित कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत करना। प्रांत द्वारा निर्देशित संपर्क माह (15 अप्रैल से 15 मई) के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क अभियान को गति देने हेतु टोलियां बनाकर कार्य योजना पर चर्चा करना। वर्ष 2025-26 के नवीनीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 के संबंध में चर्चा करना एवं बकाया सदस्यों से नवीनीकरण कराने का आग्रह करना। सभी सदस्यों से बैठक में अपना नवीनीकरण कराने का अनुरोध किया गया है। साधारण सभा में परिषद परिवार के सदस्यों को एक साथ लाने के उद्देश्य से प्रातः 10:35 बजे से 11:45 बजे तक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस काव्य गोष्ठी में सुप्रसिद्ध कवि एवं गीतकार श्री राजेन्द्र गोपाल जी व्यास (शिक्षक 'संगीत gb भूषण', शिक्षण में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त, राष्ट्रपति द्वारा शिक्षक सम्मान पुरस्कार से सम्मानित, आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं संस्कार चैनल पर काव्य पाठ करने वाले, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सम्मानित एवं पुरस्कृत) तथा श्री प्रहलाद पारीक (पूर्व शिक्षा उपनिदेशक, ग़ज़ल, मुक्तक और दोहा लेखक) अपनी रचनाओं से समां बांधेंगे। शाखा द्वारा किए जा रहे निरंतर सेवा कार्यों पर चर्चा एवं सदस्यों से ऐसे सेवा कार्यों के लिए सुझाव आमंत्रित करना जहां जरूरतमंदों तक पहुंचना मुश्किल हो। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

Similar News