भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के जोगरास गांव की एक युवती की जहरीले जंतु के काटने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
रायपुर थाने के दीवान जगदीशलाल प्रजापत ने बताया कि जोगरास निवासी रिंकू कंवर 23 पुत्री गोटूसिंह को शुक्रवार को बाड़े में काम करते समय जहरीले जंतु ने काट लिया। इससे रिंकू कंवर की हालत बिगड़ गई। रिंकू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में पुलिस ने शव, बिना पोस्टमार्टम कराये परिजनों को सौंप दिया।