काँवलास में निशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन

Update: 2025-06-28 11:21 GMT

आसींद । शनिवार को आसींद कावलास में जिला स्वास्थ्य समिति की प्रशासनिक अनुमति एवं आर्थिक सहयोग से तथा पूर्व प्रधान पंचायत समिति आसींद भाग चंद गुर्जर के सौजन्य से गोमाबाई नेत्रालय भीलवाड़ा द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच के नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर आयोजन कर्ता सरपंच सीमा माधव गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 142 मरीज आए जिसमें से 22 मरीज का भीलवाड़ा ऑपरेशन होगा। शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर चश्मा काला पानी मोतियाबिंद, नासूर,पर्दे की बीमारी आदि जांच निशुल्क की गई तथा प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन योग्य मरीज को चिन्हित के ऑपरेशन की सलाह दी गई।

काँवलास सरपंच सीमा माधव गुर्जर ने बताया कि आपरेशन योग्य मरीजों को नेत्रालय में लाने में छोड़ने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी व बीपीएल कार्ड धारी मरीजों के पास की नजर का चश्मा निशुल्क दिया जाएगा l

Tags:    

Similar News