भीलवाड़ा करण माली। प्रताप नगर इंडस्ट्रीयल एरिया क्षेत्र में एक बाड़े की दीवार बारिश के चलते ढह गई और मलबा वहां खड़ी दो कारों पर जा गिरा। इससे दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कांचीरिसोर्ट के पास से इंडस्ट्रीयल एरिया रोड पर श्रीअशोक कार्पोरेशन के नजदीक एक बाड़े की दीवार बुधवार को बारिश के चलते ढह गई। इस दौरान वहां खड़ी एक इनोवा और एक्स-एक्स-४ कारें दीवार के मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई।