करजालिया में आयोजित शिविर में उमड़े लोग, चारभुजा मंदिर पर विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया

Update: 2025-07-03 10:39 GMT

मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी) राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्राम पंचायत करजालिया पंचायत समिति आसींद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पकवाड़ा 2025 का आयोजन किया गया, उक्त शिविर में सभी 17 विभागों के कार्य का संपादन किया गया है शिविर में आई लक्ष्मी देवी/ संपत बलाई ने बताया कि राशन कार्ड में आधार सीडिंग नहीं होने के कारण राशन सामग्री नहीं मिले रही थी । जिससे काफी परेशान थी, शिविर प्रभारी विकास अधिकारी भंवर सिंह चारण ने उनके आधार कार्ड की सीडिंग को हाथों हाथ करवा कर पार्थी को अवगत करवाया जिससे प्रार्थी ने राजस्थान सरकार में शिविर प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की। इस मौके पर विधायक जबर सिंह सांखला, आसींद तहसीलदार जय सिंह, सरपंच रेशम देवी/ राजू लाल गुर्जर , सरपंच प्रतिनिधि राजू गुर्जर, ग्राम विकास अधिकारी, यश कुमार , प्रिंसिपल प्यार चंद मेघवंशी, रामलाल गुर्जर , पियूष शर्मा , सत्यनारायण शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

देवस्थान विभाग में करजालिया में बनेगा 1 करोड़ की लागत से मंदिर ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार

आसींद क्षेत्र के करजालिया गांव स्थित चारभुजा मंदिर के नवनिर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया, गांव में पहुंचे विधायक जबर सिंह सांखला का ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य जुलूस निकाला, वही चारभुजा मंदिर पर आयोजित हुवे स्वागत समारोह में ग्रामीणों ने विधायक को माला वह साफा पहनाकर स्वागत किया, वही विधायक ने चारभुजा मंदिर पर राशि स्वीकृत होने पर राज्य सरकार के मुखिया भजनलाल शर्मा, वह देवस्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार मंदिरों के निर्माण के लिए पूरे राजस्थान में कार्य कर रही है ,

इस मौके पर विधायक जबर सिंह सांखला, तहसीलदार जय सिंह,नगरपालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मुंगड़, प्रेम नारायण सेन , उगम लाल गुर्जर , बालूराम गुर्जर, लक्ष्मीनारायण शर्मा , पन्नालाल प्रजापति, मुकेश पाराशर, बालूराम शर्मा , विष्णु व्यास ,भेरू शर्मा , रामचंद्र शर्मा, हस्तीमल गुर्जर, संवर शर्मा , नंदलाल साहू ,सहित कई लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News