युनुस का प्रशासनिक अधिकारी बनने पर किया स्वागत

Update: 2025-07-10 11:42 GMT
युनुस का  प्रशासनिक अधिकारी  बनने पर किया स्वागत
  • whatsapp icon

 

भीलवाड़ा(हलचल) परिवहन विभाग  में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी से प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदौन्नत  होने पर मोहम्मद युनुस का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।

आज आरटीओ ऑफिस में  युनुस  का गुलपोशी की और साफ़ा माला पहनाकर इस्तकबाल किया है और इसे मौके पर समाजसेवी मोहसिन कुरैशी नायब सदर दरगाह गुल जी पीर अरशद डबगर तहसील वक्फ कमेटी सह सचिव मोहम्मद अकरम लोहार  फरमान कुरैशी अशफाक कुरैशी शाहिद भाई अंसारी मोहसिन शाह आदि मौजूद थे।

Similar News