कानपुरा गांव में सरकारी स्कूल व खेल मैदान में लोगों का अतिक्रमण तहसीलदार जयसिंह ने मौके पर जाकर लिया अतिक्रमण का जायजा
आसींद मंजूर
आसींद/ आसींद उपखंड की ग्राम पंचायत मालासेरी के गांव कानपुरा गांव में बनी राजकीय प्राथमिक विद्यालय अतिक्रमियों की भेंट चढ़ गई है वही इस विद्यालय की हालत पर अगर नजर दौड़ाई जाए तो लोगों ने स्कूल की तय सीमा से भी आगे आकर अपना कब्जा जमा लिया है साथ ही विद्यालय के खेल मैदान पर भी अवैध अतिक्रमण कर खेल मैदान का कही नामों निशान भी बाकी नहीं रखा हैं,
मौजूदा विद्यालय की हालत यह है की विद्यालय तीन ओर से हाई टेंशन की लाइन से गिरा हुआ है जिसके चलते इस विद्यालय में बालकों की संख्या न की बराबर है लोग अपने बच्चों को विद्यालय में भेजने से कतराते हैं वही विधालय की चार दिवारी नहीं होने से साथ ही विद्यालय के सामने बड़े बड़े गड्ढे होने और उसमें पानी भरा होने के कारण गांव के लोग अपने बच्चे बच्चियों को स्कूल में भेजने से कतराते हैं कल मंगलवार को मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया तो कई ग्रामीणों ने बताया की मालासेरी ग्राम पंचायत द्वारा हमारे इस गांव पर विकास के नाम पर अनदेखी की जा रही है,जिसके चलते आज हमारे गांव सहित एक मात्र सरकारी स्कूल की यह दुर्दशा हो गई है,वही इस विद्यालय में अतिक्रमण और खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण को लेकर शिक्षा विभाग बताया तब जाकर आज शिक्षा विभाग ने अपनी आंखे खोली है वही इस मामले को लेकर तहसीलदार आसींद जयसिंह ने मामले पर बड़ा संज्ञान लिया और कानपुरा राजकीय स्कूल में जाकर अतिक्रमण को देखा और मौके पर मौजूद संबधित क्षेत्र के पटवारी स्कूल के स्टॉप से इस मामले की जानकारी मांगी ताकि स्कूल सहित खेल मैदान को अतिक्रमण से जल्दी से जल्दी मुक्त करवाया जा सके , वही मौके पर मौजूद तहसीलदार आसींद जयसिंह ने स्कूल स्टॉप से स्कूल सहित खेल मैदान के सीमा ज्ञान की रिपोर्ट भी स्थानीय तहसील कार्यालय पर देने की बात कही है