एनसीसी कैडेट्स का सराहनीय कार्य, बस दुर्घटना में घायलों की बचाई जान

Update: 2025-12-24 15:30 GMT


भीलवाड़ा। 5 राजस्थान स्वतंत्र कंपनी भीलवाड़ा के एनसीसी कैडेट्स ने मानवता और जिम्मेदारी की मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल यात्रियों की तत्परता से मदद की। हाल ही में माउंट आबू कैंप से लौटते समय कैडेट्स को आबू रोड पर एक दुर्घटनाग्रस्त बस मिली, जो गुजरात से सवारियों को लेकर आ रही थी और तेज गति के कारण पलट गई थी। बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और कई यात्री घायल हो गए थे।

मौके पर मौजूद एनसीसी कैडेट्स रुद्रप्रताप, हिमांशु, कुलदीप, मनोहर गुर्जर और रघुनंदन ने बिना समय गंवाए घायलों की सहायता शुरू की। कैडेट्स ने प्राथमिक उपचार दिया, घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया और यातायात सुचारू करवाने में प्रशासन की मदद की।

इस सराहनीय कार्य के लिए महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अशोक कोठारी और प्राचार्य संतोष आनंद ने कैडेट्स को सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि आपदा के समय एनसीसी कैडेट्स ने जिस साहस और सेवा भावना का परिचय दिया है, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है।

यूनिट के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने भी कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह घटना एनसीसी प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कैडेट्स की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाती है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संजय गोदारा ने बताया कि कैडेट्स को आपदा प्रबंधन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है और यह घटना उसी प्रशिक्षण का सफल उदाहरण है।

इस अवसर पर महाविद्यालय आचार्य कश्मीर भट्ट, अजय आसेरी, ज्ञानचंद भारती, लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन सहित अन्य अधिकारी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। सभी ने कैडेट्स के इस मानवीय कार्य को समाज के लिए एक आदर्श बताया।

Similar News