गंगापुर सोमिला इंटरनेशनल स्कूल में स्टेम फेस्ट का सफल आयोजन

Update: 2025-12-24 17:26 GMT

गंगापुर दिनेश लक्षकार| निजी स्कूल में स्टेम फेस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम गंगापुर राजेश बिश्नोई तथा बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद चौधरी रहे। उन्होंने छात्रों द्वारा निर्मित विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी मेहनत एवं नवाचार की भरपूर सराहना की।

संस्थान के चेतन प्रकाश डीडवानिया, हर्ष अग्रवाल सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बनाया।

प्रदर्शनी में छात्रों ने गैलेक्सी मॉडल, शैडो व्यू विंटर सॉलिस्टिक, गणितीय मॉडल, कंप्यूटर एवं रोबोटिक्स मॉडल के साथ-साथ आर्ट एंड क्राफ्ट के आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों ने विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग एवं गणित (स्टेम) की अवधारणाओं को जीवंत रूप प्रदान किया।विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों, अभिभावकों एवं आगंतुकों ने बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रदान किए गए सहयोग और उचित अवसरों के लिए सराहना व्यक्त की।

यह आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मक सोच एवं टीमवर्क को बढ़ावा देने में पूर्णतः सफल रहा। सोमिला इंटरनेशनल स्कूल ऐसे नवाचारी कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास को निरंतर प्रोत्साहित करता रहा है।

Similar News