स्टेयरिंग फैल होने से बेकाबु हुई कार तालाब में उतरी, उपसरपंच व बेटी बाल-बाल बचे

By :  prem kumar
Update: 2025-07-13 18:25 GMT
स्टेयरिंग फैल होने से बेकाबु हुई कार तालाब में उतरी, उपसरपंच व बेटी बाल-बाल बचे
  • whatsapp icon

 मंगरोप राघव सोमानी। मंगरोप के उप सरपंच राजू सिंह व उनकी बेटी रविवार को बाल-बाल बच गये। दरअसल, सिंह अपनी बेटी के साथ कार से जा रहे थे, तभी तालाब के पास उनकी कार का स्टेयरिंग फैल हो गया और कार अनियंत्रित होकर भोली तालाब में उतर गई। कार को क्रेन की मदद से वहां से हटाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मंगरोप उपसरपंच राजू सिंह व उनकी बेटी रविवार को कार से शहर जा रहे थे। भोली तालाब पर इनकी स्वीफ्ट कार का स्टेयरिंग फैल हो गया, जिससे यह कार सडक़ से उतरने के बाद तालाब में उतर गई। कार सवार सिंह व उनकी बेटी को बाहर निकाल लिया गया। बाद में क्रेन मंगवाकर कार को बाहर निकलवाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कार सवार को कोई चोट नहीं आई। 

Similar News