बिजौलिया .कस्बे की जीवन रेखा कहे जाने वाला मंडोल डेम इन दिनों पूरी तरह पानी से लबालब भरा हुआ है। डेम पर एक फीट की चादर बह रही है, दो दिन पूर्व यहां तीन फीट तक पानी की चादर बहती दिखी, और अब चारों तरफ सिर्फ हरियाली और पानी की चमक दिखाई दे रही है।
डेम से बहता जल भड़किया माता और सेवन फॉल जैसे प्राकृतिक स्थलों की ओर प्रवाहित हो रहा है, जो क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहा है। इसकी कुल भराव क्षमता 17 फीट है, और इस भराव से बिजौलिया का फिल्टर प्लांट जल आपूर्ति हेतु सक्रिय हो गया है।
घरों में पानी पहुंचाने के साथ-साथ डेम का जल लक्ष्मीपुरा और भोपतपुरा ग्राम पंचायतों के खेतों की सिंचाई में भी काम आ रहा है, जिससे किसान वर्ग में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।