सुभाषनगर श्री राम मंदिर में शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ आज
भीलवाड़ा, । श्रावण मास के पावन अवसर पर शहर के सुभाष नगर स्थित श्रीराम मंदिर में एक भव्य संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। यह महोत्सव 25 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा, जिसमें श्रीधाम वृंदावन से पधारे परम श्रद्धेय नंदकिशोर भारद्वाज महाराज कथा व्यास के रूप में अमृत वर्षा करेंगे। आयोजन की जानकारी देते हुए समाजसेवी रामचंद्र मूंदड़ा ने बताया कि कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। कथा महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व शुक्रवार को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सुबह 8 बजे बड़के बालाजी राजपूत कॉलोनी, सुभाष नगर से आरंभ होगी और सुभाष नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल श्रीराम मंदिर पहुंचेगी। सुभाषनगर श्री राम मंदिर में शिव महापुराण कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ आज