भीलवाड़ा। काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सावन महोत्सव के तहत हरियाली अमावस्या के उपलक्ष में भगवान शिव का अभिषेक करवाया गया। राधाकृष्ण मंदिर अभिषेक करके कई प्रकार की सब्जियों से भगवान शिव का श्रृंगार किया गया और महा आरती की। मंदिर परिसर में हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष गूंजते रहे। इस दौरान सदस्याओं ने भजन कीर्तन के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया। सच्चे मन से पूजा अर्चना व भक्ति करने वाले भक्तों के जीवन से सभी संकट दूर करके भगवान शिव भक्तों के घर में सुख व समृद्धि के भंडार भर देते हैं। अभिषेक में दिव्या सोनी, पुष्पा ईनाणी, मनोरमा कोठारी, संध्या नुवाल, मंजू सोनी, सुनीता सामरिया, गीता काबरा, शारदा न्याति, सुनीता सोमानी, पार्वती काबरा, मधु बाँगड़ सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा।