सुरक्षा उपकरण नहीं हे खेरूना ग्रिड की और छत टपक रही है अधिकारियों को लिखी चिट्ठी
शक्करगढ़ । जीएसएस खेरुना ग्रिड के कर्मचारियों ने सहायक अभियंता जहाजपुर को पत्र लिख ग्रिड में सुरक्षा उपकरण गल्ब्स , पिलार , पेच कस और पाना, रेन कोट और टोर्च और जुतें नहीं है होने को लेकर अवगत कराया साथ ही लिखा की बारिश का मौसम है कभी भी किसी भी कर्मचारी के साथ अनहोनी हो सकती है खेरूना जीएसएस में कई फीडर आते हे जहा रोजाना समस्या आती है जीएसएस से जुड़े कर्मचारी बिना उपकरण ही विद्युत लाइन का कार्य कर रहे हे
दूसरी ओर बिलडिग भी जर-जर हो रही है और बिडिंग के अन्दर और बाहर पानी टपक रहा हे कर्मचारियों ने उपकरण दिलाने और बिल्डिंग सही कराने की मांग की