भीलवाड़ा। ग्राम बड़ा महुआ, पंचायत समिति सुवाणा में राजस्थान राज्य सड़क विकास निगम (RSRDC) गुलाबपुरा-बीगोद हाईवे बाईपास का निर्माण कार्य गांव में रुका हुआ है। जबकि गांव के दोनों तरफ सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे सड़क योजना का लाभ इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
इस कारण से समस्त ग्रामीणों एवं दूर-दराज से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन ग्राम बड़ा महुआ में जाम लग जाता है, जिससे ग्रामीणों को नुकसान व हानि होती है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे के बनने से गांव का विकास होगा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
इस समस्या को लेकर शिव शक्ति संगठन के अध्यक्ष शिवराज चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिलकर कलेक्टर जसमीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में शिवराज चौधरी, सुमित जाट, नारायण दारोगा, धनराज दरोगा, मुकेश बैरवा आदि ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग की है।