दौलतपुरा में डाक कावड़ यात्रा का आयोजन

Update: 2025-08-02 07:47 GMT

भीलवाड़ा ।  दौलतपुरा के समस्त ग्रामवासियों और नवयुवक शिव भक्तों के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बार विशाल डाक कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 3 अगस्त, 2025 (रविवार) को सुबह 5:15 बजे त्रिवेणी संगम से प्रारंभ होकर दौलतपुरा महादेव जी मंदिर तक जाएगी।

यात्रा का मार्ग त्रिवेणी संगम से अगरपुरा चौराहा, फिर ईरास, सुवाणा, सांगानेरी गेट, केशव हॉस्पिटल, जोधड़ास चौराया, धूल खेड़ा, मेजा, जोरावरपुरा होते हुए दौलतपुरा महादेव मंदिर तक रहेगा। इस डाक कावड़ यात्रा में लगभग 40 कावड़ियों के शामिल होने की संभावना है। 4 अगस्त, 2025 (सोमवार) को प्रातः 9:15 बजे त्रिवेणी संगम से लाए गए जल से समस्त ग्रामवासी दौलतपुरा द्वारा भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सोमवार शाम 9:15 बजे एक विशाल भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें किशनपुरा के भजन गायक जे. के. स्टार शिव भजनों से महादेव को रिझाएंगे।


Tags:    

Similar News