भीलवाड़ा में भैंस चोरी का खुलासा, इनामी बदमाश गिरफ्तार

Update: 2025-12-27 16:36 GMT



भीलवाड़ा की प्रताप नगर थाना पुलिस ने डीएसटी की मदद से चोरी के एक पुराने मामले का खुलासा करते हुए एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह जयपुर के बिंदायका थाने में दर्ज चोरी के एक अन्य मामले में भी वांटेड चल रहा था। आरोपी के खिलाफ भीलवाड़ा जिले के अलग अलग थानों में करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि 20 मई 2024 को पटेल नगर निवासी अभिषेक जांगिड़ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि उसके बाड़े में बंधी दो भैंस अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पीड़ित ने प्रशासन से पशुओं की बरामदगी के लिए मदद की मांग की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गतिविधियों का रूट चार्ट तैयार किया गया। इसके बाद लोकल पुलिसिंग और डेटा एनालिसिस के जरिए संदिग्धों की पहचान की गई।

पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी नारायण कालबेलिया इस चोरी में शामिल है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी पता चला कि नारायण कालबेलिया जयपुर के बिंदायका थाने में दर्ज एक चोरी के मामले में वांटेड था और उस पर भीलवाड़ा जिले के विभिन्न थानों में कुल छह मामले दर्ज हैं।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों और संभावित साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

Similar News