बिजौलियाँ(दीपक राठौर) स्थानीय संस्कार भारती सी सै स्कूल की छात्रा गर्वी सोनी पुत्री शंभू प्रसाद सोनी का चयन राज्य सरकार की ओर से पद्माक्षी पुरस्कार के लिए किया गया।
छात्रा गर्वी सोनी ने 12 वीं विज्ञान वर्ग बोर्ड परीक्षा 2025 में जिले में सर्वाधिक 97.60 % अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
ध्यातव्य है कि राज्य सरकार पद्माक्षी पुरस्कार जिले में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली सभी वर्गों की छात्राओं को प्रदान करती है जिसमें 1 लाख रु तथा स्कूटी दिए जाने का प्रावधान है।
संस्था निदेशक आदर्श सोनी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी भीलवाड़ा जिले की सूची में संस्कार भारती सी सै स्कूल बिजौलिया की छात्रा गर्वी का चयन होने से विद्यालय स्टाफ के साथ कस्बे में हर्ष व्याप्त है।