सहाड़ा तहसील में पटवार संघ का निर्विरोध चुनाव संपन्न

Update: 2025-12-27 15:30 GMT


गंगापुर दिनेश लक्षकार) सहाड़ा तहसील में आज पटवार संघ का निर्विरोध चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। गंगापुर पटवारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पटवार संघ के सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:

अध्यक्ष गणेश जीनगर,

उपाध्यक्ष विजय राज

कोषाध्यक्षगणेश सुथार,

संगठन मंत्री नरेंद्र कुमार,मंत्री रामेश्वरी सारस्वत

,मंत्री रमन नाथ

चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान एवं मनोहर सिंह ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा पटवार संघ के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दीं।इस निर्विरोध चुनाव से पटवारियों में उत्साह का माहौल है और संघ की गतिविधियां आगे और मजबूती से संचालित होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Similar News