प्राइज मनी बैडमिंटन प्रतियोगिता में यशविता, अदविका और सौम्या ने फाइनल में किया प्रवेश
भीलवाड़ा। टेक अकादमी भीलवाड़ा में चल रही भीलवाड़ा प्राइज मनी बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए मुकाबलों में यशविता मेवाड़ा, अदविका शर्मा और सौम्या माहेश्वरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के सह आयोजन सचिव भूपेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि अंडर 15 बालिका एकल सेमीफाइनल में यशविता मेवाड़ा ने देविना शर्मा को एकतरफा मुकाबले में 21-3, 21-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अंडर 17 बालिका एकल में अदविका शर्मा ने सौम्या माहेश्वरी को 21-6, 21-15 से हराया जबकि यशविता मेवाड़ा को आराध्या टेलर के विरुद्ध वॉकओवर मिलने से वे भी फाइनल में पहुंच गईं।
अंडर 19 बालिका एकल वर्ग में अदविका शर्मा ने उरा सोनी को 21-14, 21-11 से हराया। वहीं सौम्या माहेश्वरी को भी आराध्या टेलर के खिलाफ वॉकओवर मिलने से फाइनल में प्रवेश मिला।
अंडर 17 बालक एकल मुकाबलों में लक्ष्यराज ने प्रिंस गुर्जर को 21-15, 21-13 से, सिद्धार्थ ने सात्विक को 21-19, 21-4 से, नितेश चौधरी ने महिराज सिंह पंवार को कड़े मुकाबले में 21-19, 11-21, 21-16 से और युवराज ने निखिल को 22-20, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
उसी आयु वर्ग के युगल मुकाबलों में लक्ष्यराज और युवराज की जोड़ी, आशुतोष और सात्विक की जोड़ी, अक्षराज और महिराज की जोड़ी तथा ध्रुव और सिद्धार्थ की जोड़ी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव एवं आयोजन समिति के सचिव अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले कल प्रातः 8:30 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
