रायपुर। पूर्व पीसीसी सदस्य प्रकाश चंद्र जाट की माताजी कुसुम देवी जाट के निधन पर मंगलवार को रायपुर के कमुनिया निवास पर शोकसभा आयोजित हुई। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री पुखराज पाराशर ने पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शोकसभा में आसींद के पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष सहारा सोहनलाल जाट, ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर कुलदीप त्रिवेदी, पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी, राष्ट्रीय सचिव आरजीपीआरएस श्याम पुरोहित, प्रधान पंचायत समिति रायपुर शिवराज सिंह, जीएसएस अध्यक्ष बहादुर सिंह चुंडावत, सरपंच सुरेश वैष्णव, ब्लॉक महामंत्री बहादुर बंजारा और ब्लॉक प्रवक्ता रमाकांत सेन सहित कई जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभी नेताओं ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और कुसुम देवी जाट के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।