संतोष कॉलोनी में जलझूलनी एकादशी पर्व की तैयारी को लेकर मंदिर संस्था की हुई आमसभा

Update: 2025-08-22 18:07 GMT

भीलवाड़ा |संतोष कॉलोनी स्थित श्री चारभुजानाथमृत्युंजय महादेव हठीले हनुमान मंदिर में आगामी जलझूलनी एकादशी पर्व को लेकर मंदिर में आमसभा हुई। मीडिया प्रभारी मनोज व्यास ने बताया कि 03 सितंबर को भगवान जलविहार करने हेतु टंकी के बालाजी गायत्री नगर जाएंगे। जलविहार के बाद नगर भ्रमण होगा और वापिस मंदिर आने पर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। सचिव तेजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि गणेश मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश सोनी का भी क्षेत्रवासियों ने स्वागत किया तत्पश्चात मंदिर परिसर में पंडित देवकिशन शास्त्री के मुखारविंद से होने वाली 21 से 31 अगस्त तक 11 दिवसीय शिव पुराण कथा के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर संस्था सदस्यों के साथ ही महिलाएं और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News