भीलवाड़ा अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की राजस्थान प्रदेश शाखा द्वारा वर्ष 2016 से नियमित रूप से जारी मासिक कार्यक्रम चर्चा चाय पर - "कब खत्म होगा टैक्स का मकड़ जाल " - ' वन नेशन वन टैक्स - सिस्टम लागू किया जाए " विषय पर वैचारिक वार्ता सम्पन्न हुई !
इस वैचारिक वार्ता को संबोधित करते हुए क्लब के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक सोडाणी ने कहा कि - हमारे देश में कमाई पर टैक्स, उस कमाई से किये गये खर्चों पर टैक्स, कमाई से किये गये इन्वेस्टमेंट पर टैक्स, उस इन्वेस्टमेंट से हुई इन्कम पर फिर टैक्स... लब्बोलुआब यह है कि एक ईमानदार आदमी की कमाई का 40 फीसदी से 50 फीसदी टैक्स में चला जाता है और यही वजह है कि आज भी 95 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या टैक्स सिस्टम से बाहर है! टैक्स के इस मकड़ जाल की वजह से ईमानदार आदमी भी बेईमानी करने पर मजबूर हो जाता है और जब बेईमान वृहद स्तर पर सामाजिक रूप से हो तो उस बुराई को कोई बुराई ही नहीं मानता और धीरे धीरे वह बीमारी देश के लिए बहुत घातक बन जाती है ! समय की मांग है कि " वन नेशन वन टैक्स सिस्टम " हमारे देश में लागू किया जाए ! चाहे वो बर्थ टैक्स के रूप में फिक्स एमाऊन्ट हो या सभी खर्चों पर 2 से 3% एक्सपर्नीचर टैक्स के रूप में हो !
वार्ता को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश जागेटिया, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील दरक ने भी सम्बोधित किया !
वार्ता में यह तथ्य उभर कर सामने आया कि - इस उलझे हुए टैक्स सिस्टम की वजह से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है सब तरफ लूट का खसौट हो रही है ! टेक्स वसूलने वाले सभी डिपार्टमेंट को बन्द किया जाए तथा उन सरकारी कर्मचारियों को सामाजिक पुलिसिंग व्यवस्था में लगा दिया जाए !