जयपुर-कांकरोली स्टेट हाइवे गड्ढों में तब्दील, आये दिन हो रहे हैं हादसे, वाहन चालक परेशान

Update: 2025-09-03 09:40 GMT

बनेड़ा ओपी शर्मा।जयपुर- काकरोली स्टेट हाइवे 12 की टोल सड़क पर जगह जगह बडे़ बड़े गड्ढ़े पड जाने के कारण वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मगर फिर भी ना ही तो इस और टोल वसुलने वाली कंपनी और ना ही सम्बंधित  विभाग ध्यान दे रहा है। जिसके चलते आए दिन लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि जल्दी ही  सडक की सुध नहीं ली गई तो  जन आन्दोलन किया जाएगा।

बता दें की एनएच  12 पर शाहपुरा तिराहे से लेकर के शाहपुरा तक की मेगा हाइवे सडक के जगह जगह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही सडक पर बडे बडे गड्ढे पडे चुके है। जो कि यहां पर से गुजरने वाले दुपहिया चौपहिया तथा भारी वाहनों के लिए परेशानियों का सबब बनने के साथ ही आए दिन दुर्घटना का सबब बन रहे हैं पिछले दिनों शाहपुरा मार्ग पर तस्वारिया चौराहे के पास मुख्य सडक के क्षतिग्रस्त होने तथा बड़े बड़े गड्ढ़े पडे होने के चलते पत्थरों से भरे ट्रैलर पलटी खा गया। जिसके कारण बड़े बड़े पत्थरों के सडक पर गिर जाने के कारण रास्ता अवरूद्ध हो गया था। बारिश का मौसम होने के कारण सड़क पर पडे गड्ढों में पानी के भर जाने से यहां पर गुजरने वाले वाहनों को गड्ढों के बारे में पता नही लगने के कारण दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। टोल सड़क होने के पश्चात भी सड़क पर जगह जगह पर बडे़ बड़े गड्ढ़े पडे हुए हैं।

क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर ईटमारिया पुर्व सरपच राजु गाडरी ओर देव सेना अध्यक्ष केलाश गाडरी ने बताया प्रशासन द्वारा शिघ्र क्षतिग्रस्त सडक को ठीक ( दुरुस्त) नहीं करवाया गया, तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

गड्ढों के कारण बाइक सवार अधेड़ घायल - स्टेट हाइवे न12 पर शाहपुरा मार्ग पर सुरज होटल के पास पुलिया पर पडे गड्ढे के अजमेर जिले के केकडी थाना क्षेत्र साकरिया गांव निवासी लालाराम बैरवा ( 52) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे राहगीरों ने उपचार हैतु सीएचसी पहुंचाया गया। जिससे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय हैतु रेफर कर दिया गया।

विदित हैं कि बाइक सवार अधैड महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती अपने रिश्तेदार से मिल करके के बुधवार सुबह वापस अपने गांव जा रहा रहा था। इस दौरान बिच रास्ते में दुर्घटना में घायल हो गया।

Similar News