कृषि क्षैत्र से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-09-04 11:23 GMT

 भीलवाड़ा BHN.

भारतीय किसान संघ भीलवाड़ा महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा कृषि क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन भीलवाड़ा एस.डी.एम. को सौंपा गया।

भीलवाड़ा शाखा के अध्यक्ष रामनिवास राठी ने बताया कि ज्ञापन में किसानों की बढ़ती हुई वित्तीय परेशानियों को उजागर किया गया है। इसमें बताया गया है कि 31 मार्च 2021 को किसानों पर विभिन्न बैंकों का कुल कर्ज ₹1,20,979 करोड़ था, जो बढ़कर 31 मार्च 2025 तक ₹1,87,000 करोड़ हो गया है। यह आंकड़ा लगातार बढ़ते कर्ज और किसानों की आर्थिक बदहाली को दर्शाता है।

मंत्री जगपाल सिंह पंवार ने बताया कि ज्ञापन में - कृषि आदानों पर टैक्स हटाने, सिंचाई और बिजली आपूर्ति, फसलों का लाभकारी मूल्य, आवारा जानवरों से सुरक्षा, साँप काटने पर मुआवजा देने और मृत्यु होने पर इसे प्राकृतिक आपदा मानकर एफ.आई.आर. से मुक्त करते हुए ₹25 लाख का मुआवजा देने की मांग ज्ञापन में की गई। ज्ञापन में राष्ट्रहित में प्राकृतिक जैविक खेती को प्रोत्साहन देने की भी अपील की गई है।

कार्यालय प्रमुख भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि ज्ञापन में किसानों मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वे इन गंभीर समस्याओं पर तत्काल ध्यान दें और आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि किसान वर्ग को राहत मिल सके।

Similar News