शिक्षक दिवस की पुर्ण संध्या पर छःशिक्षको को किया सम्मानित

Update: 2025-09-04 11:33 GMT

भीलवाडा । युवा जनहित सेवा समिति द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्ण संध्या पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मोहम्मदी कोलोनी में छः शिक्षको का सम्मान किया गया।

समिति अध्यक्ष कय्युम मोहम्मद सक्का ने जानकारी देते हुवे बताया कि सम्मानित होने वालो में प्रधानाचार्य साधना भंडारी, वरिष्ठ अध्यापक मुबारिक हुसैन, अध्यापक कपिल कुमार परिहार, वरिष्ठ अध्यापिका सीमा मीणा, अध्यापक मोहम्मद इरशाद, अध्यापिका नीलु जैन, को प्रशस्ति-पत्र व कलम देकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी रियाज खान पठान थे। अध्यक्षता पूर्व पार्षद जहुर अली डायर ने की, विशिष्ठ अतिथि एडवोकेट हसन खान, अदनान काजी, फारूख हुसैन, इरफान सिलावट आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News