उप जिलाप्रमुख और कोटड़ी प्रधान ने किया क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण

Update: 2025-09-04 12:02 GMT

 आकोला जसवंत पारीक .  भीलवाड़ा जिला उप प्रमुख शंकर गुर्जर और कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा ने गुरुवार को आकोला बनास नदी पर क्षतिग्रस्त पुलिया का निरीक्षण किया और मौके से ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ज्ञात हो कि आकोला बना नदी का पुलिया काफी पुराना है और वर्तमान में नदी में पानी की अच्छी आवक बनी हुई है इसके चलते पुलिया की दीवार एक जगह क्षतिग्रस्त हो गई है इसकी जानकारी होने पर बड़लियास  पुलिस  द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया के दोनों तरफ मिट्टी डलवाई गई है।

Similar News