चाँद जी की खेड़ी दिगम्बर जैन मंदिर में अनंतचतुर्दशी पर शोभायात्रा और वार्षिक कलशाभिषेक

Update: 2025-09-05 10:17 GMT

सलावटिया। चाँद जी की खेड़ी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में पर्युषण महापर्व के अंतिम दिन शनिवार को अनंतचतुर्दशी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और वार्षिक कलशाभिषेक का आयोजन होगा।

समाज के वीरेन्द्र पहाड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन के उपरांत दोपहर दो बजे श्री जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा ग्राम के मुख्य मार्गों से होकर पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी, जहाँ वार्षिक कलशाभिषेक संपन्न किया जाएगा।

सायंकाल में भक्तामर महाआरती और शास्त्र वाचन के बाद क्षमावाणी का आयोजन होगा, जिसमें समाजजन वर्षभर की गलतियों के लिए एक-दूसरे से क्षमा याचना करेंगे।

इससे पूर्व शुक्रवार को उत्तम आंकिचन धर्म की आराधना की गई। अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया, जिसमें मोतीलाल और पिंटु कुमार पाटनी ने शांतिधारा की। पूजन कार्यक्रम में सोलहकरण, दशलक्षण पूजा एवं भक्तामर पूजन संपन्न हुआ।

सायंकाल को भक्तामर की 48 दीपों वाली महाआरती की गई। इसके पश्चात शास्त्र वाचन और धार्मिक विषयों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

Tags:    

Similar News