मोहब्बत एवं शांति का प्रतीक पर्व शान शौकत के साथ मनाया

Update: 2025-09-05 12:41 GMT

 हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी).मोहब्बत एवं शांति का प्रतीक ईद मिलाद उन नबी का पर्व बड़े ही शान शौकत के साथ संपन्न हुआ l हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही शान शौकत के साथ हमीरगढ़ में निकला। सुबह से ही शहर में हजरत मोहम्म्द साहब का जन्मदिवस हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया।मोहम्मदी जुलूस में छोटे छोटे बच्चे एवं अकीदत मंद हाथों में झंडे लिए डीजे की धुनों पर झूमते गाते रहे। जुलूस नई आबादी मदरसे से शुरू होकर मंगरोप रोड , चित्तौड़ी दरवाजा, नया बाजार, होली चौक, तेली गली होते हुए नया बाजार मस्जिद चौक में संपन्न हुआ l जगह जगह टेंट लगाकर जुलूस के स्वागत को लेकर विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं पानी की व्यवस्था की गईl मौलाना ताहिर रजा पेश इमाम ने बताया कि हम लोग पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के 1500 साल पूरे होने पर जन्मदिन मना रहे हैं तथा उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं l जुलूस के दौरान होली चौक स्थित राव साहब रावत युग प्रदीप सिंह के नेतृत्व में हर्ष प्रदीप सिंह द्वारा जुलूस में शिरकत कर रहे लोगो को स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी। कानून व्यवस्था को लेकर शिकाओ एडिशनल एसपी रोहित मीणा, तहसीलदार भंवर लाल सेन, रेवेन्यू इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह, पटवारी अशोक कुमार अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद रहा l इस दौरान हाफिज शाहबाज आलम, हाजी कमालुद्दीन मंसूरी, हाजी कमरुद्दीन नीलगर, असलम भाटी, आजाद नीलगर,सिकंदर शोरगर, मुबारिक बेहलीम, अशफाक नीलगर, आजम नीलगर, रमजान मंसूरी,रज्जाक नीलगर सहित सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए

Similar News