महावीर इंटरनेशनल मीरा केंद्र ने महिला शिक्षकों का सम्मान किया

Update: 2025-09-05 13:36 GMT

 भीलवाड़ा BHNमहावीर इंटरनेशनल मीरा केंद्र की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अहिल्याबाई पार्क में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन महिला शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करना था, जो घर-परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू पोखरना, मीरा केन्द्र की अध्यक्ष मंजू बापना और डायरेक्टर अर्चना सोनी ने की। मीरा केंद्र की अध्यक्षा श्रीमती मंजू बापना ने इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह महिला शिक्षकों के समर्पण और त्याग को सलाम करता है।

सचिव कला कुदाल ने अपने संबोधन में कहा कि महिला शिक्षक समाज में दोहरी भूमिका निभाती हैं, वे अपने घर की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए भी समय पर विद्यालय पहुँचकर भावी पीढ़ी के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही ऐसे योग्य नागरिक तैयार करते हैं जो आगे चलकर देश की सेवा करते हैं, चाहे वे कलेक्टर, डॉक्टर, या वैज्ञानिक बनें।

समारोह में शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली शिक्षिकाओं में कांता  हेड़ा, रेखा काबरा, अनिता माहेश्वरी, आशा पारीक, और उमा दुग्गड़ प्रमुख रहीं।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी शकुंतला बोहरा, निशा सोनी, नीलू वागरानी, लीला राठी, उषा अग्रवाल और अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। शिक्षिकाओं ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यार्थियों को सदाचार, अनुशासन और समर्पण का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन एक सकारात्मक और कृतज्ञता भरे माहौल में हुआ, जिसमें गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति गहरी श्रद्धा का भाव दिखा।

Similar News