भीलवाड़ा। महाराजा अग्रसेन कल्याण प्रकल्प भीलवाड़ा की ओर से संचालित निःशुल्क मेडिकल उपकरण बैंक का विमोचन आज भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया।
इस सेवा प्रकल्प के अंतर्गत जरूरतमंद रोगियों को फोल्डिंग बेड, हॉस्पिटल बेड, व्हीलचेयर, वॉकर, स्टिक, पल्स ऑक्सीमीटर, वॉटर बेड, एयर बेड, बीआईपैप आदि मेडिकल उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उपकरण वापसी पर बिना किसी शुल्क के पूरी राशि लौटा दी जाएगी।
कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि— “अग्रवाल समाज की यह पहल समाजसेवा की अनूठी मिसाल है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। मेरा जन्मदिन तभी सार्थक है जब इसका उपयोग जनसेवा के कार्यों में हो।”
अग्रवाल समाज भीलवाड़ा द्वारा प्रारंभ यह सेवा प्रकल्प जनहित में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। समाजजन व नागरिकों ने सांसद दामोदर अग्रवाल को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए इस पहल की सराहना की।