रायला (लकी शर्मा)। लाम्बिया खुर्द ग्राम पंचायत के माल का खेड़ा गाँव में बीते शुक्रवार देर रात से हुई मूसलाधार बारिश के चलते तालाब लबालब भर गया। पानी की निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते निकासी का समाधान नहीं निकला तो पूरे गाँव में संकट गहराने की आशंका है।
गाँव में करीब 40 से 50 मकान स्थित हैं, जिन पर पानी का खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, पानी की आवक लगातार बढ़ रही है और निकासी के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है।
मीडिया द्वारा इस मामले पर जब उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास से जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि तालाब की आवक पूरी हो चुकी है। साथ ही जिस स्थान से निकासी का नाला गुजरता है, वहाँ कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है हालांकि, मौके पर नायब तहसीलदार, पटवारी और गिरदावर सहित प्रशासन की टीम भेजी गई और समझाइश करते हुए पानी की निकासी शुरू कर दी जाएगी।