रायला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला कौमुदी पथ संचलन, जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत

Update: 2025-09-06 14:35 GMT

 रायला रमेश दरगड . रायला में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कौमुदी पथ संचलन निकाला है जिसमे बाल स्वयं सेवक और स्वयंसेवको ने भाग लिया. स्वयंसेवको का जगह -जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। नन्हें से बड़े स्वयंसेवक घोष की ध्वनि के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। गणवेश पहन कर स्वयंसेवकों पर क्षेत्रवासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया हर गली मोहल्लों में परिवारों द्वारा जगह जगह पर कौमुदी पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। संपूर्ण रायला में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से संपूर्ण मार्ग गुंजायमान हो उठा।कौमुदी पथसंचलन रायला के आनंद विश्राम कुंज से शुरू होकर प्रताप सर्कल ,गढ़ का चौक ,मोती बाज़ार,कुंडिया गेट,बड़ा मंदिर,लम्बिया गेट,जिंनगर मोहल्ला,सदर बाज़ार,गढ़ का चौक होते हुए आनंद विश्राम कुंज संपन्न हुआ संचलन और कार्यक्रम के दौरान रायला पुलिस के एएसआई रघुनाथ गुर्जर मय जाप्ता मौजूद थे.

Similar News